वैभवशाली उमेद पैलेस (वेडिंग डेस्टिनेशन) जोधपुर.........
जोधपुर को राजस्थान का दिल कहा जाता है | इस राज्य की स्थापना राव जोधा ने 14वी शताब्दी में की थी , लेकिन आज भी यह शहर राजा राजवाडो की विरासत को बड़ी खूबसूरती से अपने में सहेजे हुए है | इसी शहर में उमेद भवन है , जो देश दुनिया में वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर काफी लोकप्रिय है ........... जोधपुर में कई ऐसे किले , महल और मंदिर है , जो जोधपुर की गौरवशाली इतिहास की पूरी कहानी बयां करते है | इन्ही महलों में एक है उमेद भवन , जिसका निर्माण रजा उमेद सिंह ने वर्ष 1943 में कराया था | उन्ही के नाम पर इस महल को उमेद भवन कहा जाता है | करीब 26 एकड़ में फैले इस पैलेस को तराशे हुए पीले और सुनहरे रिंग के पथरो से बनाया गया है | उमेद भवन बड़े ही राजसी अंदाज में राजस्थान के धरोहर को समेटे हुए है | बेजोड़ कारीगिरी और नक्काशी इस महल की शोभा बढाती है | शाही शानो – शौकत से भरपूर इस पलके का रायल लुक पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है और इसी वजह से जो लोग जोधपुर घुमने आते है , वे यहाँ आये बिना नहीं रह पाते है | उमेद भवन के एक हिस्से को मुजियम और दुसरे हिस्से को हेरिटेज होटल बनाया गया है | इस महल में वास्तुकला ...