Make Study Easy (स्टडी बनाएं इजी )

(1)  -   www.zaption.com
यह एक विडियो बेस्ड इंटरैक्टिव कंटेंट एंड लर्निंग टूल है |इस टूल से आपको सब्जेक्ट्स से रिलेटेड अपनी समझ को विकसित करने में मदद मिलेगी |यहाँ पर आप कुछ ही मिनटों में सब्जेक्ट से रिलेटेड विडियो तैयार कर सकते है ||

(2) -    www.studyblue.com
यहाँ पर ३२ करोड़ से ज्यादा यूजर द्वारा अलजेब्रा से लेकर जूलॉजी तक के टॉपिक्स पर तैयार किये गये डिजिटल नोट्स कार्ड्स उपलब्ध है |यह स्टडी के लिए इक तरह की ऑनलाइन लाइब्रेरी है |


(3) -   www.prezi.com 
क्लासरूम में प्रेजेंटेशन देने के लिए आम तौर पर स्टूडेंट्स माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का इस्तेमाल करते है , लेकिन इस टूल की मदद से काफी आसानी से प्रेजेंटेशन तैयार किया जा सकता है ||



Popular posts from this blog