नई राहे बना रही है सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
लोकप्रियता बढानें का तरीका -
इस मार्केटिंग में सिर्फ उत्पादों को लोकप्रियता बढ़ाना ही मकसद नहीं , बल्कि कई नजरियों से भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है | उदाहरण के लिए 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में बराक ओबामा ने ट्विटर और फेसबुक का जमकर इस्तेमाल किया था और इससे उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था | समय समय पर उनके सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल पेजों को अपडेट किया गया और वे लोगो से सीधे जुड़े रहे | इसी का इस्तेमाल पिछले आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी किया था , जिससे सोशल साइट्स पर उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी |
कहाँ कहाँ होती है जरुरत -सोशल मीडिया मार्केटिंग की ....
यु-ट्यूब : - इसमें कंपनिया अपने उत्पाद को विडियो की सहायता से ग्राहकों तक पहुचाती है | उदाहरण के लिए अगर किसी ने कुत्ते की ट्रेनिंग पर शोध किया है तो यह संभव है की उसे यहाँ ऐसा विडियो भी मेल जाये | भारत में हर माह आठ करोड़ लोग युट्यूब पर जाते है |
सीधे तौर पर ट्विटर से लिंक होता है |