वैभवशाली उमेद पैलेस (वेडिंग डेस्टिनेशन) जोधपुर.........
जोधपुर में कई ऐसे किले , महल और मंदिर है , जो
जोधपुर की गौरवशाली इतिहास की पूरी कहानी बयां करते है | इन्ही महलों में एक है
उमेद भवन , जिसका निर्माण रजा उमेद सिंह ने वर्ष 1943 में कराया था | उन्ही के नाम
पर इस महल को उमेद भवन कहा जाता है | करीब 26
एकड़ में फैले इस पैलेस को तराशे हुए पीले और सुनहरे रिंग के पथरो से बनाया
गया है | उमेद भवन बड़े ही राजसी अंदाज में राजस्थान के धरोहर को समेटे हुए है |
बेजोड़ कारीगिरी और नक्काशी इस महल की शोभा बढाती है | शाही शानो – शौकत से भरपूर
इस पलके का रायल लुक पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है और इसी वजह से जो लोग
जोधपुर घुमने आते है , वे यहाँ आये बिना नहीं रह पाते है | उमेद भवन के एक हिस्से
को मुजियम और दुसरे हिस्से को हेरिटेज होटल बनाया गया है | इस महल में वास्तुकला
का बेहतरीन नमूना देखने को मिलता है | इसकी दीवारों पर बहुत ही सुन्दर और कलात्मक
कारीगिरी की गई है | नाईट में जब यह महल नाईट लैंप से जगमगाता है , तो इसकी
सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है |
लग्जरी से भरपूर......
इसी पैलेस में चालीस से ज्यादा लग्जरीयस कमरे है , जिनको
सुविधावो के हिस्साब से रूम्स , रायल सुइट , महाराजा सुइट और महारानी सुइट में
बाटा गया है | इन कमरों में आपको ट्रेडिशन और लग्जरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलेगा
| खिड़की और बालकोनी से नजर दौड़ाएंगे , तो दिलकश नज़ारे दिखाई देंगे | एंटिक डिजाइन
का सोफा , बेड और इंटीरियर यहाँ के कमरों को आर्तिस्क टच देते है | यहाँ स्टायलिश
फाउंटेन , पुल , स्पा और जिम फैसिलिटी का आनंद ले सकते है | खाने के लिए शानदार
रफटाप रेस्टोरेंट है , जहा आप पैलेस की छत पर खुले असमान के निचे राजस्थानी लजीज
ब्यंजनो का लुत्फ़ उठा सकते है | राजस्थान की संस्कृति से पर्यटकों से रूबरू करने
के लिए शाम के वक्त यहाँ के लोकगीत , नृत्य और सांस्कृतिक कार्यकर्मो का भी आयोजन
किया जाता है |
पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन
उमेद भवन शादी और प्राइवेट फंक्शन के लिए लोगो की पसंदीदा
जगह है | इन सब के अलावा हानिमून कपल्स और अक्जाटिक ट्रेवलिंग का शौक रखने वालो को
भी राजसी ठाठ – बाट वाला महल खूब लुभाता है | उमेद भवन में रुकना अपने आप बेहद
सुकून भरा है , लेकिन शहर की सुन्दरता को करीब से देखना चाहते है , तो मेहरानगढ़
किला घुमने जा सकते है | पर्यटकों के बिच काफी लोकप्रिय है | फूल महल , झांकी महल
और राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क भी दर्शनीय है | यहाँ गणेश मंदिर और संतोषी माता के
अलावा कई प्रसिद्ध मंदिर है |